मिर्ज़ापुर में भी बीती रात 11:35 मिनट पर अचानक से 20 से 25 सेकेंड नेपाल में आये भूकंप से धरती हिलने लगी जिससे लोग सहम उठे और चेक करने लगे कि अचानक से हो क्या रहा है , बेड वगैरह क्यों हिल रहा है , तब लोगो के समझ मे आया कि भूकंप आया हुआ है , बीती रात 11:35 मिनट पर जब लोग अपने बिस्तर पर सोने की तैयारी कर रहे थे , तभी अचानक से बेड व घर के सभी सामान हिलने लगे , 20 से 25 सेकेंड तक सब हिलता रहा , उसके बाद लोगो को समझ मे आया कि भूकंप आया है, लोग सहम गए और काफी देर तक चक्कर के शिकार बने रहे, वैसे तो भूकंप का केन्द्र नेपाल में 11:32 मिनट पर रहा जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी लेकिन भारत मे इसकी तीव्रता 5.9 मापी गयी , नेपाल की तीव्रता 6.4 होने की वजह से काफी नुकसान हुआ कई मकान गिर गए और 129 लोगों ने अपनी जान गवा दी,