
मिर्ज़ापुर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार केल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में नये कराये जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यो एवं मनरेगा, एनआर0एलएम के प्रगति के बारे स्लाइड पर चलाकर केन्द्रीय मंत्री को दिखाया, इसके साथ ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढंग से समीक्षा की, समीक्षा के दौरान हर घर नल से जल योजना से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के तहत सड़कों की खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत करा तत्काल ठीक करा दी जाए ताकि आवागमन प्रभावित न होने पाये, धान खरीद बाद किसानों के धान तत्कल भुगतान किया जाए, उन्होनें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड के प्रगति की दौरान मुख्य विकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चिक करें, इसी तरह से जनपद में अन्य योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया,


