यूपी में घोषित भाजपा जिलाध्यक्ष की सूची पर नजर डाले तो इस बार अभी तक घोसित परिणाम में पांच महिला जिलाध्यक्ष बनाई गई है, जिसमे कानपुर देहात से श्रीमती रेणुका सचान, प्रयागराज गंगा पार से निर्मल पासवान, संत कबीर नगर से नीतू सिंह, मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत और शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष बनाई गई, भाजपा ने पिछड़ी और दलित मिलाकर कुल 29 और अगड़ी जातियों से कुल 39 जिलाध्यक्ष बनाये गए, भाजपा ने यूपी में संगठन के हिसाब से प्रदेश में कुल 98 जिले बनाए हैं , कुछ जगहों पर दावेदारों को लेकर पेंच फंस गया है, जिन्हें होल्ड कर दिया गया ,