मिर्ज़ापुर के हलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई कला में स्थित पंचशील महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचकर जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्वच्छता प्रतिष्ठा की चाभी, आवासीय एवं कृषि भूमि पट्टा आवंटन, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी, आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए शैक्षिणक किट, दिव्यांग जनो को ट्राइसाइकिल सहित एन0आर0एल0एम0 समूह की सखियों को रिवालविंग फंड को डेमो चेक तथा अन्य विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व किट का वितरण किया, साथ ही गर्भवती माताओं की गोदभराई व नवजात शिशुओ को महामहिम राज्यपाल द्वारा खीर खिलाकर अन्न प्रासन कराया ,