मिर्ज़ापुर जनपद में 05 फरवरी की रात्रि खुलने वाली नो-इंट्री अब आगामी 15 फरवरी से खोली जाएगी, ये जानकारी महाकुम्भ मेला के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा जारी पत्रक से दी गयी, जिसमे बताया गया कि प्रयागराज महाकुम्भ मेला दृष्टिगत जनपद मिर्ज़ापुर में लगायी गयी बैरियर ड्यूटी, होल्डिंग एरिया ड्यूटी, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन डयूटी एवं मॉ विन्ध्यवासिनी धाम, अष्ठभुजा, कालीखोह, विभिन्न घाटों, पार्किंग स्थल एवं अन्य ड्यूिटियों जो दिनांक 05-02-2025 को रात्रि 20.00 बजे तक लगायी गयी थी, वर्तमान में महाकुंभ की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उक्त सभी प्रकार की डियूटी अव दिनांक 15-02-2025 की रात्रि 20.00 बजे तक बढ़ाई जाती है, जो पूर्व निर्देशों के अनुकम में निरन्तर चलती रहेगी, सर्वसंबंधित आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें, समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में आदेश का पालन सुनिश्चित कराये जाने के उत्तरदायी होगें ,