मिर्ज़ापुर थान मड़िहान क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना मड़िहान 15 अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्ता के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 1.कृष्णावती पत्नी सुभाष उर्फ वकील निवासिनी हसरा थाना मड़िहान, 2.डाली उर्फ कविता पत्नी किशोर प्रजापति निवासिनी पानी टंकी के पास डूडसी थाना बागरा जनपद जालोर राजस्थान व 3.किशोर प्रजापति पुत्र मादा राम निवासी पानी टंकी के पास डूडसी थाना बागरा जनपद जालोर राजस्थान को धारा 137(2), 87, 351(3), 352, 123, 127(2), 115(2), 143, 64, 61(2) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट, 3(1)द,ध व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट से सम्बधित गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,