maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर के लालडिग्गी पर जल निगम द्वारा सड़क पर गढ्ढा खोदने पर जिलाधिकारी हुई नाराज एक सप्ताह में ठीक कराने का निर्देश Posted : 15 July 2025

मिर्ज़ापुर नगर के लालडिग्गी पर जल निगम द्वारा सड़क पर गढ्ढा खोदने पर जिलाधिकारी हुई  नाराज एक सप्ताह में ठीक कराने का निर्देश

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र के लालडिग्गी पर विगत 40 दिनों से सीवर व पाइप बिछाने के लिए बड़ा गड्ढा खोदकर कार्य में काफी लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन लालडिग्गी पहुंचकर, मौके का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वहां के निवासियों के द्वारा बताया गया कि सीवर व पाइप के नाम पर लगभग 12 फीट लम्बाई व 07 से 08 फीट की गहराई में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे आने जाने में यातायात प्रभावित हो रहा है, तथा आस पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही हैं, जिलाधिकारी ने निरीक्षणोपरान्त जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता को इसके लिए कड़ी फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्य पूर्ण कर सड़क मरम्मत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, तो वहीं पास में ही पाइप कनेक्शन के नाम पर लगभग 05 फीट गहरा गड्ढा अलग से खोदे जाने पर अवर अभियंता जल निगम नगरीय अविनाश मौर्या को भी कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अन्दर कनेक्शन कार्य पूर्ण कर गड्ढा पाटते हुए सड़क मरम्मत सुनिश्चित कराएं, अन्यथा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel