मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर पुलिस ने आज जिला बदर अपराधी को सूचना मिलने पर पकड़कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार जिला बदर अभियुक्त योगेश कुमार मिश्र पुत्र स्व0 तारा शंकर मिश्र निवासी कालूपुर गौरेया थाना चुनार को जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया था, लेकिन वह छुपकर गृह जनपद में रह रहा था, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज थाना सन्तनगर क्षेत्र के ग्राम सिरसी बांध तिराहा के पास से अभियुक्त योगेश कुमार मिश्र पुत्र स्व0 तारा शंकर मिश्र निवासी कालूपुर गौरेया थाना चुनार को गिरफ्तार कर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0 65/2025 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,