मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के PAC गेट के पास विगत दिनांक 07/08.05.2024 को एक बालू लड़े ट्रक में एक युवक की हत्या कर उसके शव को पुलिस ने बरामद किया था, पुलिस के अनुसार उस ट्रक का खलासी ट्रक में शव को छुपाकर तभी से फरार है, आज मिर्ज़ापुर पुलिस ने फरार खलासी का फोटो और सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए जनता से अपील किया कि इसके सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया निम्न मोबाइल नम्बरों पर सूचना दें, खलासी का सम्भावित नाम दीनानाथ वर्मा, उम्र करीब 26 वर्ष, पता सम्भावित बबुरी थाना जिगना मिर्ज़ापुर, रंग सावला एकहरा बदन उचाई 05 फिट 04 इंच, जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा कोतवाली के मोबाइल नo , 9454404010 व क्षेत्राधिकारी, 9454401590 पर दे ,