मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने एक साथ प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन कराने के दृष्टिगत सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर समीक्षा की, बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि दर्शन करने आले वाले श्रद्धालुओं के साथ ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मधुर व्यवहार रखते उन्हें दर्शन पूजन करने में अपने सहयोग प्रदान करे, आने वाले वाहनो को पार्किंग स्थल में खड़ा कराया जाए, इसके पूर्व मण्डलायुकत व पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल का भ्रमण कर व्यवथाओं के बारे में जानकारी लेते हुए ड्यूटी में तैनात सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,