
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक ने युवती को ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार एक महिला द्वारा मिली तहरीर में बताया गया कि ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया गया, तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना कोतवाली देहात पर धारा 64(1), 87, 115(2), 351(2) बीएनएस पंजीकृत कर आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहा के पास से नामजद अभियुक्त आदेश कुमार बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द निवासी धन्नीपट्टी दुर्गापुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा गया ,


