मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया रेलवे गेट के पास से पुलिस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो युवकों की 03 ट्राली बैग व 4 पिट्ठू बैग की तलाशी के दौरान करीब 1.50 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के रहने वाले दो को गिरफ्तार किया, आरोपी ओम कुमार पुत्र राम अवतार साव निवासी सकरौड़ा थाना अकरी जिला जहानाबाद बिहार व 2.अकाश कुमार पुत्र राजनीत साव निवासी मंसूरचक थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय बिहार दोनों 03 ट्राली बैग व 4 पिट्ठू बैग में 645 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब 116.1 लीटर लेकर बिहार जाने वाले थे, जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस द्वारा करीब 1.50 लाख रुपये बतायी गयी, दोनों के खिलाफ धारा 60/63 उ0प्र0आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,