maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पड़री व विन्ध्याचल क्षेत्र से चोरी की दो बाइक के साथ एक बाल अपचारी सहित 05 गिरफ्तार Posted : 14 August 2025

मिर्ज़ापुर पड़री व विन्ध्याचल क्षेत्र से चोरी की दो बाइक के साथ एक बाल अपचारी सहित 05 गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना पड़री व थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की दो अलग अलग मोटरसाइकिल के साथ एक बाल अपचारी सहित 05 लोगो को गिरफ्तार किया, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना पड़री पुलिस ने चेकिंग के दौरान चाभी का गुच्छा व एक चोरी की मोटरसाइकिल संख्याःUP63AF 6301 के साथ 1.सनी अली पुत्र इम्तियाज निवासी भरपुरा थाना पड़री व 2.सुनील गोड़ पुत्र स्व0 रामगोबिन्द निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र हालपता ग्राम भरपुरा थाना पड़री को गिरफ्तार किया, तो वही थाना विन्ध्याचल पुलिस भी दादरकलां मोड़ के पास से चोरी की बिना नम्बर अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारसूत के साथ 1.उमेश मौर्या पुत्र राजेन्द्र मौर्या, 2.डब्लू पुत्र लालचन्द्र को गिरफ्तार किया व 3.बाल अपचारी को भी पकड़ा गया, पुल्स ने उमेश मौर्या के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार सभी को न्यायालय से जेल व बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड भेजा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel