मिर्ज़ापुर जनपद में आज सुबह तेज आंधी व बारिश की वजह से किसानों के खेत मे खड़ी फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फसल क्षति सर्वेक्षण के लिए राजस्व, कृषि, एवं उद्यान विभाग की संयुक्त टीम तहसीलवार गठित की है, अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) प्रभारी अधिकारी देवी आपदा शिव प्रताप शुक्ल ने द्वारा जारी प्रेसनोट के माध्यम से कहा गया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को प्रातः काल आए आंधी, तूफान एवं बारिश के कारण जनपद में हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व, कृषि एवं उद्यान विभाग की संयुक्त टीमें तहसीलवार गठित की गई है, जो सर्वेक्षण का कार्य करने के पश्चात अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, उसके साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ,