मिर्ज़ापुर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को अदालत ने सुनाई अर्थदण्ड की सजा
Posted : 23 December 2024
मिर्ज़ापुर चोरी के मामले में तीन आरोपियों पर आरोप साबित होने पर न्यायालय मड़िहान की अदालत ने 1. रामबरन, 2. राम ललित पुत्रगण बदई व 3. शिवलाल पुत्र शुग्गा निवासीगण खचहां थाना मड़िहान तीनो को एक एक हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई,