मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गैंग के तीन सदस्यों को आज 15 किलो की अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया, पूछताछ में गिरोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि ये मूर्ति दक्षिण भारत की एक मंदिर से चोरी किया था, बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रेसवार्ता में बताया गया कि थाना चुनार क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों को बेचने जा रहे है, पुलिस टीम ने ग्राम बरगवां खरहटिया के पास से मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा, जिसमे 1.अभिमन्नू उर्फ मन्नू पुत्र राजाराम, 2. नागेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 जोखन प्रसाद व 3.रविकान्त उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार सभी थाना चुनार क्षेत्र के निवासी है, उनके कब्जे से अष्टधातु की वेणू गोलाप की मूर्ति बरामद किया, पुलिस ने धारा-16 प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904, 25 प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 व धारा 317(2), 317(5) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेजा ,