
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीते दिनों खाने के समान बरा में सास-ससुर व पुत्री सहित अन्य पारिवार के सदस्यों को जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था, जिसमे से इलाज के दौरान सास-ससुर व पुत्री तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी, आज पुलिस ने तीन लोगो की मौत के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार गैर इरादतन हत्या के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, मामला थाना कोतवाली देहात, की तोता देवी पत्नी मुन्नूलाल निवासिनी टीकापुर मसारी थाना कोतवाली देहात की ओर से नामजद तहरीर के आधार पर 06 अक्टूबर को धारा 105,123,61(2) बीएनएस में मामला पंजीकृत किया गया था, आज पुलिस ने 1.आशीष कुमार बिन्द पुत्र रमाशंकर व 2.रमाशंकर पुत्र स्व0टेढ़ई बिन्द निवासीगण टीकापुर मसारी थाना कोत्वलु देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा गया ,


