मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को कही भी जाम की समस्या से न जूझना पड़े इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से सड़को की निगरानी किया जा रहा, खुद एसएसपी ने सड़को पर मोर्चा संभाल रख्खा था, जिसका परिणाम भी देखने को मिला आवागमन यातायात व्यवस्था में कही भी जाम की समस्या उतपन्न नही हुई, महाकुम्भ स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा पर माँ विन्ध्यावासनी देवी के धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया, विन्ध्याचल की ओर आने जाने वाले मार्गो पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से शास्त्री पुल व नटवा तिराहा, के साथ साथ विभिन्न मार्गों पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन की नजर रही ,