maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा लखनिया वाटर सफारी एवं रिजॉर्ट का मड़िहान विधायक ने किया उदघाट्न Posted : 12 July 2023

मिर्ज़ापुर अहरौरा लखनिया वाटर सफारी एवं रिजॉर्ट का मड़िहान विधायक ने किया उदघाट्न

मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के लतिफपुर गांव के समीप लखनिया वाटर सफारी एवं रिजॉर्ट का आज पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह ने फीता काटकर उदघाट्न किया , पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह ने पूरे वाटर पार्क का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि लखनिया वाटर सफारी एंड रिजॉर्ट अहरौरा क्षेत्र में सबसे बड़ा वाटर पार्क है , यहां सिर्फ जिला व प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश विदेश से भी पर्यटक मनोरंजन करने आएंगे , और वाटर पार्क का लुत्फ उठाएंगे , निश्चित रूप से पर्यटन के क्षेत्र मे हमारे मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी बात है , इस अवसर पर वाटर पार्क के संचालक प्रदीप कुमार सिंह, महेंद्र अग्रहरी, अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel