मिर्जापुर समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज बुधवार को अपराह्न कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली पहुंचा, बीते दिनों थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली निवासी प्रियांशु ओझा की 01 जनवरी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी, सपा प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से शोक जताते हुए, घटना करम की पूरी जानकारी लेते हुए परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही पार्टी की तरफ से हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर विधायक सकलडीहा ने कहा कि प्रियांशु ओझा का परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है, उन्होने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है, लूट, हत्या व छिनैती की घटनाओं के अलावा बलत्कार की घटनायें भी जनपद में बढ़ी है, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रियांशु ओझा के परिवार को हर सम्भव मदद किया जायेगा ,