मिर्ज़ापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन के सगरा के पास आज महानगरी ट्रेन से बैलेंस बिगड़ने पर नीचे गिरे हेड कांस्टेबल दीपक सिंह ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी, कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह नरायनपुर के चौकी डबक पर तैनात थे, असम के राज्यपाल का विंध्याचल आगमन होने के कारण दीपक की डियूटी अमरावती चौराहे पर लगाई गई थी, आज सोमवार की दोपहर में दीपक महानगरी ट्रेन से विन्ध्याचल आ रहे थे, कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन के सगरा के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई, 39 वर्षीय दीपक कुमार सिंह जनपद गाजीपुर के थाना सुहावल क्षेत्र के युवराजपुर गांव के रहने वाले थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज, उनके परिजनों को सूचना दी ,