प्रदेश के पीलीभीत में ज्वाइंट ऑपरेशन पुलिस मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए AK47, विदेशी पिस्टल बरामद Posted : 23 December 2024

प्रदेश के पीलीभीत में ज्वाइंट ऑपरेशन पुलिस मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए AK47, विदेशी पिस्टल बरामद

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पुरनपुर में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के आतंकवादी संगठन के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गये, आतंकवादियों के पास से AK 47 राइफल और गोलियां बरामद हुई, पंजाब में विगत दिनों हमला करने के बाद से ये तीनो आतंकवादी फ़रार चल थे, साथ ही पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में भी वांछित थे, एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने बताया कि तीन आतंकी के साथ पीलीभीत के पुरनपुर में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में ढेर कर दिया, तीनों मारे गए आतंकी थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले थे, तीनों आतंकी चेकिंग के दौरान निर्माणाधीन पुल के पास पूरनपुर से मधोटांडा की ओर भागे जहां सरेंडर करने के लिए इन लोगों को बोला गया था, अपने आप को घिरा समझकर इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग चालू कर दी, पुलिस टीम ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की इसमें तीन लोगों को गोली लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए, इन लोगों को सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया, उसके बाद जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोसित कर दिया, इस मुठभेड़ में दो आरक्षियों सुनील राठी और शाहनवाज दोनों को गोली लगी है, इनका इलाज जारी है , इनके पास से दो मोडिफाइड एक-47 विदेशी पिस्तौल एक लूटी गई मोटरसाइकिल बड़ी मात्रा में असलाह बरामद हुआ ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel