मिर्ज़ापुर जीएसटी राज्य कार्यालय को रोकने के लिए अधिवक्ताओ व उधोग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
मिर्ज़ापुर जीएसटी राज्य कार्यालय के स्थानांतरित को रोकने के लिए आज संयुक्त कर अधिवक्ता एसोसिएशन के साथ उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौपा, पिछले कई दिनों से जिले के कर अधिवक्ता संयुक्त बार एसोसिएशन के नेतृत्व में राज्य जीएसटी कार्यालय को परसिया गांव में स्थानांतरित करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं , इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिनों मिर्ज़ापुर की सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से भी अधिवक्ताओं में मिलकर मांग किया था, आज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को भी ज्ञापन दिया, प्रतिमंडल में संयुक्त कर अधिवक्ता बार एसोसिएशन के तीनों कर बार एसोसिएशन के सदस्य व उधोग व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे , ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया गया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जंगली क्षेत्र में जीएसटी कार्यालय को स्थानांतरित किया जा रहा है जो पुरी तरह से अनुचित है, इस तरह दूरदराज क्षेत्र में व्यापारियों या अधिवक्ताओं का आवागमन भी जोखिम भरा और असुरक्षित हैं, इसलिए अधिवक्ताओं और व्यापारियों की मांग है कि इस स्थानांतरण को निरस्त कर जीएसटी कार्यालय को नगर पालिका परिक्षेत्र में ही स्थानांतरित किया जाए और जब तक कोई जगह निर्धारित नही होती निर्वतमान कार्यालय को ही बने रहने दिया जाए, जिलाधिकारी ने प्रतिमंडल को आश्वासन दिया कि वो कुछ और आसपास के जगहों को चिन्हित करते हुए जांच करवायेंगी और कोई जगह उपलब्ध होने पर कार्यालय का जगह परिवर्तन कर देंगी, उन्होंने अधिवक्ताओं से भी कोई खाली सरकारी जगह उपलब्ध होने की जानकारी देने की बात कहते हुए आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताई गई सरकारी जमीन पर भी जीएसटी कार्यालय के लिए वो तैयार हैं, ज्ञापन सौंपने में बड़ी संख्या में अधिवक्ता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे ,