यूपी कैडर की IAS राधा एस चौहान बनायी जा सकती हैं चुनाव आयुक्त सूत्र पीएम के भरोसेमंद अफसरों में है इनकी पहचान
भारत निर्वाचन आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पीएम की अध्यक्षता में 15 मार्च को बैठक की जाएगी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी कैडर की IAS अधिकारी राधा एस चौहान चुनाव आयुक्त बनायी जा सकती हैं , क्यों कि सूत्र बताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी भरोसेमंद अफसरों में राधा एस चौहान की गिनती होती है , इसलिए राधा एस चौहान चुनाव आयुक्त बनने की रेस में हैं शामिल है, साथ ही राजस्थान कैडर के IAS रोहित कुमार सिंह के भी भी चुनाव आयुक्त बनाये जाने की संभावना है , इसी माह IAS रोहित कुमार सिंह रिटायर हो रहे हैं , तो वही 1988 बैच की आईएएस राधा चौहान का भी इस वर्ष जून में है रिटायर्मेंट है, जो केन्द्र में सचिव, DOPT के पद पर तैनात है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिनकी गिनती पीएम के भरोसेमंद अफसरों में होती है ,