कानपुर तंबाकू कारोबारी के बेटे के दिल्ली स्थित घर से साढ़े 12 करोड़ की पांच हीरे की घड़ियां भी बरामद
कानपुर तंबाकू कारोबारी के के मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के प्रतिष्ठानों पर तीसरे दिन शनिवार को भी आयकर की जांच जारी रही, कारोबारी के बेटे शिवम मिश्रा के दिल्ली स्थित घर से आयकर की जांच टीम ने साढ़े 12 करोड़ की पांच हीरे जड़ित घड़ियां भी बरामद किया है, अब तक तंबाकू कारोबारी के के मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के यह से आयकर की जांच टीम ने 4.5 करोड़ की नकदी, 2.5 करोड़ के गहने 70 करोड़ से ज्यादा की कई कारें जिसमे रोल्स रॉयस फैंटम, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, मिर्सिडीज, मैकलॉरेन, पोर्शे जैसी महंगी कारें मिल चुकी है, इसके अलावा छह मुखौटा कंपनियों का भी खुलासा हुआ है, कानपुर से अपना कारोबार दिल्ली और गुजरात शिफ्ट कर चुके तंबाकू कारोबारी के के मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के प्रतिष्ठानों पर हेरा फेरी की जांच के लिए आयकर विभाग के करीब 50 से ज्यादा अधिकारियों की टीम बृहस्पतिवार से लगी है , जांच में खुलासा हुआ कि तंबाकू कारोबारी छह मुखौटा कंपनियों के जरिये कालेधन को सफेद किया करता था, बृहस्पतिवार से तंबाकू कारोबारी के फर्म बंशीधर श्रीराम के रामगंज, नयागंज स्थित कार्यालय, शक्कर पट्टी स्थित होटल, आर्यनगर स्थित आवास के साथ ही यहीं पर बने तीन प्रतिष्ठानों और दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास, गुजरात के ऊंझा स्थित फैक्टरी में एक साथ छापा मारा गया था, इस फर्म से सभी बड़े पान मसाला कारोबारियों को बड़े पैमाने पर तंबाकू की सप्लाई किया जाता रहा है, फर्म के संचालक केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा हैं, तो वही उनका बेटा शिवम मिश्रा पूरा कारोबार देखता है, सूत्र