मिर्ज़ापुर विंध्याचल दर्शन करने आए दर्शनार्थियो और स्थानीय लोगो मे जमकर मारपीट चले लाठी डंडे
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने आजमगढ़ से आए दर्शनार्थियो से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दर्शनार्थियो और स्थानीय लोगो मे जमकर मारपीट हो गयी, मारपीट के दौरान जमकर लाठी डंडे भी चले , मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से कुछ दर्शनार्थी विंध्याचल मां विंध्यवासिन का दर्शन पूजन करने आए थे, विंध्याचल स्थिति बैंक आफ बड़ौदा के पास दर्शनार्थियों द्वारा गाड़ी को खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया , बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी , कुछ ही देर में लाठी डंडे चलने लगे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लिया , हम आपको बता दे कि आजमगढ़ से स्कार्पियो सवार कुछ लोग विंध्याचल दर्शन पूजन करने के लिए आये हुए थे , दर्शन पूजन कर लौटते समय बंगाली तिराहे बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर स्थानीय लोगो से विवाद हो गया , और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चलने लगे, बताया गया कि कार सवार यात्री मारपीट के पश्चात फरार हो गए , विंध्याचल थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर वहां कोई भी व्यक्ति नही मिला, इस घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत अभी तक प्राप्त हुई है ,वायरल वीडियो के आधार पर दो स्थानियो की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है ,