मिर्ज़ापुर भारत विकास परिषद भागीरथी का 2024-25 के लिए दायित्व चुनाव द्वारिका पुरी कॉलोनी में सम्पन्न
मिर्ज़ापुर में भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा का दायित्व चुनाव 2024-25 ललित मोहन खंडेलवाल के निजी निवास द्वारिका पुरी कॉलोनी में सम्पन्न हुआ, चुनाव में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष द्विवेश मेहता व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे, चुनाव प्रभारियो द्वारा भारत माता के चित्र व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया, जिसमे कोषाध्यक्ष के नाम के लिये अशोक गुप्ता के नाम को पंकज खत्री ने प्रस्तावित किया, दीपक केसरी एवं सूर्य प्रकाश के अनुमोदन पर उनको निर्विरोध चुना लिया गया, सचिव पद के लिये विनोद केसरवनी को भी निर्विरोध चुना गया, अध्यक्ष पद के लिये धीरज सोनी का नाम ललित मोहन ने प्रस्तावित किया, राजुल अग्रवाल एवं अजय जायसवाल ने अनुमोदन किया, सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया, उनको भी निर्विरोध चुना गया, चुनाव अधिकारी जी ने 24-25 के लिये चुने गये पदाधिकारी को प्रवीण पटेल, ललित मोहन खंडेलवाल, ऋषि शुक्ला, पंकज खत्री, अनिल अग्रवाल, राजुल अग्रवाल द्वारा शुभकामनाये दी गयी,