मिर्जापुर जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में हीटर पर चाय बनाते समय करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत
मिर्जापुर थाना जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में करेंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी , बताया गया कि युवती बिजली के हीटर पर चाय बना रही थी, हीटर की हीटर करेंट की चपेट में आने से युवती नीलम यादव की मौत हो गई , युवती के परिजन द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत मिश्रपुर की नीलम यादव अपने घर हीटर पर चाय बना रही थी की करेंट की चपेट मे आ गई चिल्लाने पर हम लोग पहुंचे तब तक बेहोश हो गयी थी, हम लोगो ने उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यह लेजर उनको दिखाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , परिवार के लोग बगैर पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया ,