मिर्ज़ापुर होली खेलकर लोअर खजुरी बांध में नहाने गया युवक पानी मे डूबा पुलिस द्वारा खोज जारी
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा का रहने वाला युवक होली खेलकर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा चौकी के लोअर खजुरी बांध में नहाने के लिए गया था , जहा गहरे पानी मे चले जाने से युवक पानी मे डूब गया, पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की पानी मे खोज कर रही है , बताया गया कि आसपास के लोगों के साथ युवक भी लोअर खजुरी बांध में नहाने गया था , जहा बांध में नहाते समय युवक डूब गया , युवक थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा का रहने वाला था , पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी है ,