मिर्ज़ापुर पथरहिया व उपकेन्द्र जेलरोड की विद्युत आपूर्ति 1 व 2 अप्रैल को बाधित रहेगी वजह और समय देखे
मिर्ज़ापुर पथरहिया के 33 के०वी० फीडर जंगीरोड फीडर के अनुरक्षण का कार्य होने के कारण दिनांक 01.04.2024 को प्रातः 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति मोहल्ला बथुआ, जंगीरोड, डगहर, स्टेशन रोड, कटरा कोतवाली, पीलीकोठी, भरूहना इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होगा व इसी क्रम में विद्युत उपकेन्द्र जेलरोड विद्युत आपूर्ति भी 1 व 2 अप्रैल को बाधित रहेगी , बताया गया कि 132/33 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-पथरहिया से पोषित 33 के०वी० एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-जेलरोड से पोषित डंकीनगंज फीडर के जर्जर तार एवं पोल बदलने के कारण दिनांक 01.04.2024 व दिनांक 02.04.2023 को दिन में बाजार मे अत्यधिक भीड-भाड होने के फलस्वरूप प्रातः 04:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बेलतर, डकीनगंज, तेलियागंज, टटहाई रोड इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होगा , ये जानकारी अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी , अधिशासी अभियन्ता ने अपने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें ,उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है ,