मिर्ज़ापुर विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी व एसपी ने लिया जायजा
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने देश प्रदेश के कोने कोने से आये श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंदिर क्षेत्र में डीआईजी व पुलिस अधीक्षक पहुँचकर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया, साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा दूर दराज से आये वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सहयोग करते हुए सेवाभाव से माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन कराया, विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2024 के आज अष्टम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, डीआईजी आर पी सिंह द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता के साथ मुस्तैद रहकर दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं के साथ सेवाभाव रखते हुए सुगम दर्शन-पूजन कराने के निर्देश दिए , पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आये वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सहयोग कर सेवाभाव से मां विन्ध्यवासिनी देवी के सुगम एवं सुलभ दर्शन भी कराए जा रहे है ,