मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने गैर जनपदों में लोकसभा चुनाव में डियूटी पर जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर किया रवाना
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज गैर जनपदों में लोकसभा चुनाव में डियूटी करने जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर उनकी गाड़ी को पुलिस लाइन ग्राउंड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया , पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आज पुलिस लाइन ग्राउंड में लोकसभा चुनाव मतदान के लिए गैर जनपदों में ड्यूटी में लगाए गए पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियो की ब्रीफिंग कर कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है, इसी क्रम में मिर्ज़ापुर जनपद से गैर जनपद के लिए भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है, पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया, साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को बताया गया ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके , उन्होंने कहा कि सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न करायेंगे , ब्रीफिंग के बाद पुलिस अधीक्षक ने उनके बसों को हरी झंडी दिखाकर गैर जनपद के लिए को रवाना किया