सुप्रीम कोर्ट मे फिर रिजेक्ट हुआ बाबा रामदेव का माफ़ीनामा 67 अखबारों मे 10 लाख देकर छपवाया था माफीनामा
सुप्रीम कोर्ट मे आज फिर बाबा रामदेव के माफ़ीनामा को रिजेक्ट कर दिया, बाबा रामदेव की तरफ से 67 अखबारों मे 10 लाख देकर छपवाया गया था माफीनामा कोर्ट ने पतंजलि के इस तर्क को स्वीकार नहीं किया, क्यों कि विज्ञापन सभी अखबार में स्मॉल साइज में छपा था, दिल्ली सुप्रीम कोर्ट मे पतंजलि आयुर्वेद द्वारा एलोपैथी दवाओं को लेकर भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को फिर सुनवाई हुई, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने जब इस मामले की सुनवाई की, तब कोर्ट रूम में योगगुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण मौजूद थे, योगगुरु रामदेव की मौजूदगी में पतंजलि की ओर से पेश हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा दिया है, जिसमें कंपनी के 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं, सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव के माफीनामे को एक बार फिर से स्वीकार नहीं किया और कहा कि मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को होगी, और अगली सुनवाई में रामदेव और बालकृष्ण को पेश होना होगा, अदालत माफ़ीनामे के ऐड के साइज को लेकर नाराज दिखाई हुई , अदालत ने पूछा कि क्या ये उतने ही साइज का माफीनामा है , जितना बड़ा आप अख़बार को रूटीन मे विज्ञापन देते हैं ,