आगरा में तीन जुता कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड में अभी तक 60 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद हुई
आगरा में कल से ही तीन जुता कारोबारी के यहां चल रही इनकम टैक्स की रेड में 60 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी, सोना और बेनामी प्रापर्टी के कागजात बरामद हुए है , मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने तीन बड़े जूता कारोबारी के यहां छापेमारी कर जब तलाशी ली तो अब तक 60 करोड रुपए से अधिक का नगद बरामद किए जाने की जानकारी मिली है , आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड स्थित बीके शूज झारखंड के मंशु फुटवियर और हील की मंडी के हर मेल ट्रेड के यहां एक साथ कार्रवाई की , बरामद नोट की गिनती के लिए बैंक से नोट गिरने की मशीन मंगवाई गई, अभी भी नोटों की गिनती जारी है, तीनों जूता कारोबारियों के पास बैग में नोट भरे हुए मिले एक घर पर डबल बेड में 6 बैग में ₹500 की नोटों की बण्डल भरी हुई मिली, नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन के साथ बैंक के कर्मचारियों को भी बुलाया गया , शनिवार को संयुक्त निदेशक ओम अमरजोत सिंह के नेतृत्व में उपनिदेशक पंकज कुमार और उपनिदेशक आशिमा महाजन समेत आयकर अधिकारी ने छापेमारी की भारी मात्रा में जमीन निवेश सोनी की खरीद की जानकारी भी मिली है , 24 घंटे से भी ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी इनकम टैक्स की जांच अभी भी जारी है, आयकर विभाग के 80 से ज्यादा कर्मचारी 24 घंटे से भी ज्यादा समय से जांच कर रहे है ,