मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र के सारीपट्टी गांव शराब की दुकान पर पहुंच आक्रोशित महिलाओं ने 40 पेटी शराब में लगाई आग
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के चेतगंज चौकी अंतर्गत सारीपट्टी गांव स्थित शराब की दुकान पर आज सुबह बड़ी संख्या में पहुंची आक्रोशित महिलाओं ने दुकान से 40 पेटी शराब बाहर निकाल कर उसमें आग लगा दी , देशी शराब जलकर खाक हो गई, बताया गया कि आज सुबह 9:00 बजे सरकारी देशी शराब के ठेका की दुकान पर बिन्द बस्ती और हरिजन बस्ती के प्रजापतिपुर गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच कर शराब की दुकान पर चिल्लाते हुए तोड़फोड़ करते हुए, दुकान के अंदर से 40 पेटी देशी शराब को बाहर निकाल कर उसमें आग लगा दी , आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि यहां पर रोज मनचले पहुंचकर शराब पीते हैं , उसके बाद गाली गलौज करते हैं आस पास की महिलाए शराबियो के रोज रोज के कृतियों से परेशान होकर इस कदम उठाया है, महिलाओ का कहना है कि हम लोग इस दुकान को बन्द करने की मांग करते आ रहे, कोई सुनवाई नही होने पर मजबूरन इस कारण पड़ा, इस मामले में सेल्समेन संतोष पांडेय ने पुलिस को सूचना दी है , जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ,