मिर्ज़ापुर विध्याचल राम गया घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय दो लड़कियां डूबी एक को बचाया गया दूसरी की मौत
मिर्ज़ापुर थाना विध्याचल क्षेत्र के शिवपुर स्थित राम गया घाट पर आज गंगा नदी में स्नान के दौरान दो लड़कियां गंगा नदी में डूबने लगी, स्थानीय लोगो की नजर जब डूब रही लड़कियों पर पड़ी तो तत्काल डूब रही एक लड़की को तो बचा लिया, लेकिन दूसरी लड़की डूब गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना विन्ध्याचल पुलिस ने गंगा नदी में डूबी 10 वर्षीय पायल को स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटो खोज बिन के बाद बाहर निकलवा लिया गया , जिसे परिजन भागते हुए लेकर अस्पताल पहुंचे , जहा डॉक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानून8 कार्यवाही पूरा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ,