मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय 10 वर्षीय बालिका डुबी गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के सराय टेकौर स्थित रानी घाट पर आज गंगा स्नान करते समय एक 10 वर्षीय बालिका गंगा नदी में डुब गयी , सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की टीम से डूबी बच्ची की तलाश कराई जा रही है , बताया गया कि जमालपुर क्षेत्र की रहने वाली मासूम बच्ची एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ननिहाल आये हुए थे , आज करीब सुबह 10 बजे तीन लडकिया चुनार के सराय टेकौर स्थित रानी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गयी थी, तीनो लडकिया गंगा नदी में डूबने लगी , तभी नाविकों की नजर डूब रही बच्चियों पर पड़ी बिना देर किए नाविको ने डूब रही दो लड़कियों को बचा लिया , लेकिन तब तक तीसरी बच्ची गंगा नदी में डूब गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी बच्ची की खोज गंगा नदी में करायी जा रही है ,