मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के ग्राम रोशनाहर में कुएं में गिरने से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम रोशनाहर में आज सुबह एक युवक के कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गयी , उसके मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया , मिली जानकारी के अनुसार पैर फिसलने की वजह से युवक रोहित कुंए में गिर गया , परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन फानन में रोहित को कुएं से बाहर निकाल इलाज के लिए परिजन सीधा वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रोहित को मृत्यु घोषित कर दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम रोशनाहर निवासी रोहित पुत्र राधेश्याम उम्र करीब 25 वर्ष, कुंआ में गिर गया, इलाज के दौरान डॉक्टरो द्वारा रोहित को मृत घोषित कर दिया गया, जिसे परिवारीजनों द्वारा वापस अपने घर लाया गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृत के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा की गयी ,