मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक ने मंडल के तीनों पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था पर की बैठक
मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह ने आज कैम्प कार्यालय पर मंडल के भदोही, सोनभद्र, व मिर्ज़ापुर के तीनों पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बैठक की, बैठक में पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करे, एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करे, शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, रात्रि में चौराहे, व तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाये जाए, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे, श्रावण मास कांवड़ यात्रा व आगामी त्यौहार को देखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ,