मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में कन्टेनर से 40 LCD TV चोरी करने वाला गाड़ी का चालक निकला चोरी का मास्टरमाइंड
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के जाह्नवी पेट्रोल पम्प के पास खड़ी कन्टेनर से 40 LCD TV चोरी हो जाने की कन्टेनर ड्राइवर द्वारा 09 सितंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया, कन्टेनर पुणे से LCD TV लादकर गुवहाटी जा रहा था, ड्राइवर लालगंज क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था, उसने कंटेनर को अपने गांव के पास खड़ा कर अपने साथियों के साथ मिलकर कन्टेनर से 40, LCD TV चोरी कर मैजिक गाड़ी पर लाद कर भेज दिया, और खुद ही चोरी होने की तहरीर लेकर थाने पहुँचकर मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्य के आधार पर लालगंज क्षेत्र के चेरूईराम मोड़ के पास से मोटर साइकिल व पिकअप सवार 05 व्यक्तियों, जिसमे 1.अंकित गौतम पुत्र भागीरथी, 2. रोहित कुमार पुत्र श्यामनारायण, 3. सोमदत्त उर्फ छोटू पुत्र बुद्धिराम निवासीगण नदौली करौदी थाना लालगंज, 4. लोरिक उर्फ रामसकल पुत्र स्व0 चतुरी निवासी निवावल थाना लालगंज व 5.रमाशंकर पुत्र हीरामणी निवासी ग्राम भटवारी थाना लालगंज को गिरफ्तार कर मौके से पिकअप गाड़ी UP 63 AT 9947 में लदी चोरी की 40 LCD TV को बरामद कर लिया, आगे की कार्यवाही करते सभी आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया, पूछताछ में कन्टेनर ड्राइवर अंकित गौतम ने बताया कि पैसो की तंगी के कारण मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कन्टेनर से 40, LCD TV चोरी कर, खुद ही चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था,