सुल्तानपुर ज्वैलर्स लूटकांड के आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराई गयी शिकायत
सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान लूटकांड में आरोपी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में ढेर करने का मामला सियासत रंग तो ले ही रह है, तो वही दूसरी तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जीएस यादव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एनकाउंटर को फर्जी बताकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है , सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा एनकाउंटर को फर्जी बताए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के गलियारों में राजनीति गर्म हो गयी है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जीएस यादव द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामले में कई गयी शिकायत में कहा गया की परिस्थितियों और घटनाक्रम से यह एनकाउंटर फर्जी लग रहा है , पुलिस ने इस मामले में सिर्फ मंगेश यादव पर ही एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था , एनकाउंटर की जांच यूपी पुलिस के बजाय किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की गई है ,