साइबर फ्रॉड के नये नये तरीके हो जाये सावधान वरना आपका अकाउंट हो जाएगा खाली
साइबर फ्रॉड करने वाले इन दिनों नये नये तरीके निकालकर किसी न किसी को जाल में फांस लेते है , साइबर क्राइम करने वाले इन दिनों आठ ऑफर के साथ फ्राड कर रहे है , जो अगर आपको मिलें तो कभी भी हां मत करिएगा , वरना आप का एकाउंट खाली हो सकता है , ठगों ने फ्रॉड करने के भी नए-नए तरीके ईजाद करते जा हैं , साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए वो नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं , यहां पर आपको ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में बता रहे हैं , जहां लोगों के साथ ठगी हुई , आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है , डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं , एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है , तो दूसरी तरफ डिजिटल फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे है , मूवी रेटिंग देने के नाम पर मैसेज आता है कि आपको लिंक क्लिक कर रेटिंग देने पर पैसा मिलेगा , ऐसा किया तो आपका अकाउंट खाली , एक महिला खुद को नामी बैंक का अधिकारी बनकर आपको फोन करआपसे कह सकती है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं उन्हें तुरंत रिडीम कराना होगा , नहीं तो ये एक्सपायर हो जाएंगे , आपको लिंक भेज कर क्लिक कर सारी डिटेल्स भरने को कहेगी ऐसा किया तो अकाउंट खाली हो सकता है , बिजली बिल के नाम पर ठगी , आपको फोन आ सकता है आपने बिजली का बिल जमा नहीं किया है जिस कारण रात 9 बजे से उनकी बिजली सप्लाई काट दी जाएगी , कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है , सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए हर दिन हजारों रुपये कमाने का लालच देकर लिंक पर क्लिक करके दिए गए नंबर संपर्क किया तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है , आपके पेटीएम में कभी गलती से पैसा आ जाए और उसके बाद कॉल आने लगे तो सतर्क हो जाइएगा , रुपये आपके खाते में भेजकर वापस भेजने के लिए कहा जा सकता है कि गलती से नम्बर मिस्टेक होने से चल गया , प्लीज हमारे नम्बर पर भेज दीजिए , अगर ऐसा किया तो खाता खाली हो सकता है , सावधान रहें सतर्क रहें ,