वाराणसी से गंगा विलास क्रूज को पीएम मोदी ने किया रवाना स्विजलैण्ड के यात्रियों का योगी जी किये स्वागत
वाराणसी रविदास घाट पर आज गंगा विलास क्रूज पूरी तैयारी के साथ अपनी यात्रा के तैयार था , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाते ही क्रूज अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गया , उससे पहले गंगा विलास क्रूज में सवार सभी स्विजलैण्ड के यात्रियों का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत अभिनन्द किया , क्रूज रवाना होते समय मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों को हाथ हिलाकर विदा किया , प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही काशी से गंगा विलास क्रूज रविदास घाट से आगे की ओर रवाना हुआ , सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल और भारी संख्या में लोग घाट पर मौजूद रहे , गंगा विलास के रवाना होने पर लोक नृत्य के साथ काशी वासियों ने हर - हर महादेव के नारे लगाया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा ,