वाराणसी सामने घाट गंगानदी में गिरी छात्रा उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने गंगा में लगाई छलांग एक का शव मिला बाकी दो की तलाश जारी
वाराणसी थाना लंका क्षेत्र के सामने घाट बीती रात करीब दो बजे के आस पास गंगानदी के किनारे बात कर रहे थे, तभी छात्रा का पैर फिसलने से वह गंगानदी में गिर गयी , उसे बचाने के लिए पहले एक छात्र ने गंगानदी में छलांग लगाई, फिर दूसरे छात्र ने भी छलांग लगा दिया , तीनो के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर लंका थाने की पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोर पहुंच कर डूबे छात्रों की तलाश शुरू किया, गोताखोरों ने एक छात्र के शव को बरामद कर लिया, अन्य की तलाश की जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार बिहार के तीनो छात्र छात्राये बिहार मोतिहारी का रहने वाले थे, जिसमे वैभव उम्र 21 वर्ष एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था, सोना 19 वर्ष फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी, तो वही ऋषि 21 वर्ष स्नातक का छात्र था , मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह यानी आज सुबह की ट्रेन थी, रिशु और वैभव सुबह जयपुर जाने वाले थे, ये सभी लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे , नींद न लगे इसके लिए गंगानदी के किनारे टहलने चले गए थे, और हादसा हो गया ,