वाराणसी में मिर्ज़ापुर के दामाद ससुर में हुआ विवाद साले को मारी गोली खुद को भी उड़ाया
वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में आज सुबह दामाद और ससुर के बीच चल रहे जमीनी विवाद में आज दो लोगो की जान चली गयी , मिर्जापुर प्रेमापुर गांव के रहने वाले दिनेश सिंह उर्फ पिंटू और उनके ससुर वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव रहने वाले राजेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया , यह विवाद इतना बढ़ गया कि दामाद दिनेश सिंह ने अपने साले गोपाल जी सिंह को लक्ष्य बनाए कर रिपीटर गन से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी , दामाद दिनेश सिंह वहा से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर बनकट गांव में अपने ही रिपीटर गन से खुद के सर में गोली मार कर अपनी जान दे दिया , ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच में जुट गई , वही ससुर और दामाद के बीच जमीन विवाद से जुड़ी कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर गांव के रहने वाले दिनेश सिंह का ससुराल वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में है , आज सुबह दिनेश सिंह और उसके ससुर राजेश सिंह से के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई , धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दिनेश सिंह ने अपनी रिपीटर गन से अपने साले गोपालजी सिंह पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दिया , बताया गया कि रिपीटर से निकली तीन गोली गोपाल सिंह के सीने सहित शरीर के अलग-अलग हिस्से में जा लगी , गोली लगने से घायल गोपालजी के जमीन पर गिरते ही दिनेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भाग निकला , और कुछ दूर बनकट गांव के रेलवे लाइन के किनारे पहुंच उसने अपनी बाइक खड़ी कर अपनी ही रिपीटर गन से खुद के सर में गोली मार लिया , दो जगह गोली चलने की सूचना पर लोहता थाने के प्रभारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जिसके बाद उन्होंने गम्भीर रूप से घायल गोपालजी सिंह को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा लेकिन इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गयी , पुलिस की माने तो इस गोली कांड में जीजा दिनेश सिंह की मौके पर ही मृत्य हो गयी जबकि गोपाल सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ,