वाराणसी पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी के नकली रिफाइंन तेल का कारोबार का किया भंडाफोड़
वाराणसी कोतवाली पुलिस ने विशेश्वरगंज इलाके कतुआपुरा इलाके मे बीते दिनों क्षेत्र से ब्रांडेड कम्पनी के नकली घी , तेल , रिफाइन ऑयल , कारोबार का भंडाफोड़ किया , वाराणसी पुलिस के अनुसार पिछले कई वर्ष से क्षेत्र में भारी पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर नकली घी , तेल , रिफाइन , पैक कर प्रतिदिन पूर्वांचल कि मंडी मे सप्लाई किया जा रहा था , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विशेश्वरगंज इलाके के कतुआपुरा इलाके छापामार कर भारी पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनियों के नकली घी , तेल रिफाइन बरामद किया , जो यहा पैकिंग कर पूर्वांचल की मंडी मे सप्लाई किया जा रहा था , इस्पेक्टर कोतवाली अश्वनी चतुर्वेदी ने छापा मारकर बीते दिनों रात्रि मे मौके से संचालक मनीष गुप्ता व टाली चालक को लाखों रुपये के ब्रांडेड कम्पनी रेपर ढकन टिन आदि सहित कई टिन तैयार किये गये तेल रिफाइन तेल बरामद किये वही मौके पर मौजूद बही खाता अन्य कागजातों के आधार पर पुलिस की टीम अन्य बरामदगी के लिए दबिश डाल रही है ,