लखनऊ लोक भवन से आज 3 बजे प्रदेश के निकाय अध्यक्षों के आरक्षण की सूची होगी जारी
लखनऊ लोक भवन से आज 3 बजे प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा मीडिया सेन्टर में प्रदेश के निकाय अध्यक्षों के आरक्षण की सूची होगी जारी करेगे , अध्यक्ष चुनाव लड़ने की आस लगाए बैठे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज तीन बजे लोक भवन में खोल दिया जाएगा , कुछ प्रत्याशी के चेहरे खिलेंगे , तो कुछ होंगे मायूस , क्यों कि बन्द मुठ्ठी लाख की , खुल गयी तो खाक की , ये जानकारी पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सूचना अधिकारी अखिलेश मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया , कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा 03 दिसम्बर को अपराह्न 03:00 बजे मीडिया सेन्टर लोक भवन में निकाय चुनाव में अध्यक्षीय पदों के आरक्षण के सम्बंध में प्रेस वार्ता करेंगे ,