योगी सरकार में माफियाओ की कमर तोड़ने के साथ ही जघन्य मुकदमों में भी सज़ा दिलाने में आई तेज़ी
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाओ की कमर तोड़ने के साथ ही जघन्य अपराध करने वाले आरोपियो के मुकदमों में भी सज़ा दिलाने में तेज़ी आयी है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलडोजर बाबा की सरकार माफियाओं पर लगाम के बाद जघन्य अपराधियों को भी सज़ा दिलाकर योगी सरकार ने मिसाल पेश किया है , बीते 10 महीने में 111 अपराधियो को अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई , प्रदेश के गोरखपुर जिला सख्त पैरवी के चलते अपराधियो को सज़ा दिलाने में नम्बर 1 बना , प्रदेश के अन्य जिलों की बात करे तो गोरखपुर 111 , प्रयागराज 28 , वाराणसी 27, कानपुर 27 , आगरा 26 , लखनऊ 24 , गाज़ियाबाद 19 , मेरठ 19 , अपराधियो को 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 22 तक में सजा हुई है , प्रदेश के बाकी अन्य जिलों में भी अपराधियो को सजा सुनाई गई है जिसका आंकड़ा उपलब्ध नही हो पाया ,