यूपी में 28 आईपीएस अफसरों के तबादले, मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन का भी तबादला
उत्तर प्रदेश में बीती रात 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये, मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह का भी तबादला कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेश लखनऊ कर दिया गया, राजीव सभरवाल डीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए. सतीश गणेश एडीजी ट्रैफिक बनाए गए, राजेश मोदक आईजी जीआरपी बनाए गए, सत्यनारायण एडीजी एसीओ बनाए गए, सुभाष चंद्र दुबे आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा बनाये गए, अनीस अंसारी डीआईजी पीएसी लखनऊ बने, देव रंजन डीआईजी स्थापना बनाए गए, डॉ मिनाक्षी सेनानायक वाराणसी बनाई गईं, सर्वोदय चंद्र यादव एसपी एसएसएफ बनाए गए, पंकज पांडेय एसपी पीएसी मुख्यालय बनाए गए, महेंद्र पाल सेनानायक SSF सहारनपुर बनाए गए, शुभम पटेल एसपी तकनीकी सेवाएं. व मनोज अवस्थी सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर बनाये गए, अशोक कुमार एसपी पावर कार्पोरेशन बनाए गए, सुंदरकांत मीणा एसपी इंटेलीजेंस कानपुर, रोहन झा एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ, निहारिका शर्मा सेनानायक पीएसी गोरखपुर,संजीव बाजपेयी सेनानायक पीएसी एटा, अनिल कुमार प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर, ब्रजेश गौतम और ओमप्रकाश सिंह डीजी मुख्यालय भेजे गए, ओमप्रकाश द्वितीय भी डीजीपी मुख्यालय भेजे गए, अजीजुल हक भी पुलिस मुख्यालय भेजे गए, विनय कुमार सिंह एसपी एटीएस बने, अशोक कुमार एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड बने, संजय राय एसपी इंटेलीजेंस अयोध्या बने, आनंद कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस बरेली बनाये गए, संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस गोरखपुर बनाये गए,