यूपी में असली शादी नकली रिश्तेदार के साथ लुटेरी दुल्हन का एक ऐसा रैकेट जो कर देती थी कंगाल
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है , जो एक रैकेट बनाकर करती थी तो असली शादी , शादी होने के बाद दूल्हे और उसके परिजनों को पूरी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती थी , खास बात ये की शादी की पूरी रस्म निभाने में इस रैकेट के सदस्य दुल्हन के रिश्तेदार बन जाया करते थे , कोई लड़के की सांस कोई ससुर , कोई साली , तो कोई साल बनकर पूरी तरह से अहम भूमिका निभाते थे कि किसी को कोई शक पैदा न होने पाए , एक दो दिनों में ही दूल्हे और उसके परिजनों के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर सारा माल लेकर फरार हो जाया करते थे , रामपुर पुलिस ने दो ऐसे गैंग का भंडाफोड़ करते हुए , चार लड़के और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया , जब कि मौके से गैंग के 5 सदस्य भागने में कामयाब रहे , इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दो घटनाएं हमारे यहां वर्कआउट हुई है , जो एक सामाजिक अपराध है जिसमें शिकायत मिल रही थी कि अच्छे खासे लोगों को बुलाकर जिस्मफरोशी का पैसा लेते है , फिर अपने लोगों को बुलाकर पीड़ित के साथ मारपीट करके और पैसा छीन लिया करते थे , ये पूरा गैंग लोगों को बुलाकर सेक्स सम्बंधित उनका वीडियो बनाता था , और उनके साथ मारपीट करके पैसों की ठगी करता था , इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर हुई सारी घटनाओं मर पूछताछ किया जाएगा ,